तुम मेरे क़िताब की ,
ना शुरुआत हो न तो अंतिम पन्ना,
तुम बुकमार्क हो !
जिसे अंत या आरंभ से
कोई फ़र्क नहीं पड़ता ,
जो सिर्फ ये सूचित करने के काम आता है,
कि कहाँ तक आये है
और गंतव्य तक कितना वक्त है अभी !
.
.
.
बस तुम्हारे और क़िताब के साथ
जो वो डोर जुड़ी है
वह काट मत देना ,
वह मेरा आत्मबल है !
#vinayaki
ना शुरुआत हो न तो अंतिम पन्ना,
तुम बुकमार्क हो !
जिसे अंत या आरंभ से
कोई फ़र्क नहीं पड़ता ,
जो सिर्फ ये सूचित करने के काम आता है,
कि कहाँ तक आये है
और गंतव्य तक कितना वक्त है अभी !
.
.
.
बस तुम्हारे और क़िताब के साथ
जो वो डोर जुड़ी है
वह काट मत देना ,
वह मेरा आत्मबल है !
#vinayaki
No comments:
Post a Comment